धनबाद: विज्ञान  सर्वत्र पूज्यते में शामिल डीएम पब्लिक स्कूल परसिया पुटकी के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन

सीएसआइआर केंद्रीय खनन व ईंधन अनुसंधान संस्थान ( सिंफर ) में सप्ताहव्यापी  कार्यक्रम "विज्ञान  सर्वत्र पूज्यते" संपन्न हो गया। इसमें शामिल हुए डीएम पब्लिक स्कूल परसिया पुटकी के स्टूडेंट्स ने उम्दा प्रदर्शन किया।

धनबाद: विज्ञान  सर्वत्र पूज्यते में शामिल डीएम पब्लिक स्कूल परसिया पुटकी के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन

धनबाद। सीएसआइआर केंद्रीय खनन व ईंधन अनुसंधान संस्थान ( सिंफर ) में सप्ताहव्यापी  कार्यक्रम "विज्ञान  सर्वत्र पूज्यते" संपन्न हो गया। इसमें शामिल हुए डीएम पब्लिक स्कूल परसिया पुटकी के स्टूडेंट्स ने उम्दा प्रदर्शन किया।

अब धनबाद से हावड़ा तक पैसेंजर पहले की तरह कोलफील्ड में करेंगे सफर

स्टूडेंट्स ने डीएम पब्लिक स्कूल का नाम रौशन किया।  सिंफर में आयोजित अंतर विद्यालय विज्ञान क्यूज प्रतियोगिता में डीएम पब्लिक स्कूल के नौ वी छात्रा आफिया परवीन एवं आठवीं के तमन्ना कुमारी का उम्दा प्रदर्शन रहा। सिंफर मैनेजमेंट की ओर से दोनों स्टूडेंट्स को प्राइज देकर भेंटकर सम्मानित किया गया।

डीएम पब्लिक स्कूल में भी स्कूल मैनेजमेंट की ओर से स्टूडेंट को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के एमडी मनोज कुमार महतो, चेयरपर्सन सुजाता महतो, डायरेक्टर एकेडेमी यूएस पांडेय, प्रिंसिपल त्रिलोचन पांडेय, विज्ञान शिक्षक विनोद कुमार सिंह एवं शीतल कौर उपस्थित थे।